शिव-पार्वती संवाद कथा (भाग 42)सीता-स्वयंवर—मुनि विश्वामित्र जी के साथ श्रीराम-लक्ष्मण का रंगभूमि में आगमन

Image
सीता-स्वयंवर— मुनि विश्वामित्र जी के साथ श्रीराम-लक्ष्मण का रंगभूमि में आगमन : प्रस्तावना: रामजन्म के अलौकिक कारण 🌟✨ (आप सभी ने इसके पहले के पृष्ठों पर भगवान रामजन्म के 5 कारण पढ़े ,जो शिवजी ने माता पार्वती को सुनाए। इन्हीं कारणों के परिणाम स्वरुप भगवान श्री राम ने अयोध्या में अवतार लिया ।) 📚 पूर्व कथाओं की झलक (पिछले भाग की लिंक) 👉 भाग 13 पढ़ें : राम अवतार का प्रथम कारण (जय-विजय का श्राप) 👉 भाग 14 पढ़ें : राम अवतार का दूसरा कारण (वृंदा का श्राप) 👉 भाग 15 पढ़ें : राम अवतार का तीसरा कारण (नारद अभिमान) 👉 भाग 24 पढ़ें : राम अवतार का चौथा कारण (मनु-शतरूपा तप)  👉 भाग 29 पढ़ें : राम अवतार का पाँचवाँ कारण (प्रतापभानु कथा) 🔸 प्रस्तावना: पुष्पवाटिका प्रसंग के पश्चात कथा: (इससे पूर्व के पृष्ठ पर आप सब ने पुष्पवाटिका प्रसंग पढ़ा। जानकी जी को माता पार्वती मनचाहा वर प्राप्त करने का आशीर्वाद देती हैं और मुनि विश्वामित्र जी भी श्रीराम जी और लक्ष्मण जी को उनके सभी मनोरथ सिद्ध/पूर्ण होने का आशीर्वाद देते हैं। ) आइए, आगे की कथा की ओर बढ़ते हैं— ?...

श्रीरामचरितमानस - प्रथम सोपान (बालकाण्ड )श्री नाम वंदना

 श्रीरामचरितमानस - प्रथम सोपान (बालकाण्ड )श्री नाम वंदना

श्री नाम वंदना —विघ्नहर्ता गणपति जी की कृपा से रामचरितमानस का शुभारंभ


🙏श्री नाम वंदना :


        🙏श्रीगणेशाय नमः🙏
🙏श्रीजानकीवल्लभो विजयते🙏


श्लोक :


वर्णानामर्थसंघानां रसानां छन्दसामपि ।

मंगलानां च कर्त्तारौ वन्दे वाणीविनायकौ ॥ १


भवानीशंकरौ वन्दे श्रद्धाविश्वासरूपिणौ ।

याभ्यां विना न पश्यन्ति सिद्धाः स्वान्तःस्थमीश्वरम् ॥ २ ॥


वन्दे बोधमयं नित्यं गुरुं शंकररूपिणम् ।

यमाश्रितो हि वक्रोऽपि चन्द्रः सर्वत्र वन्द्यते ॥ ३ ॥


सीतारामगुणग्रामपुण्यारण्यविहारिणौ ।

वन्दे विशुद्धविज्ञानौ कवीश्वरकपीश्वरौ ॥ ४ ॥


उद्भवस्थितिसंहारकारिणीं क्लेशहारिणीम् ।

सर्वश्रेयस्करीं सीतां नतोऽहं रामवल्लभाम् ॥ ५ ॥


यन्मायावशवर्ति विश्वमखिलं ब्रह्मादिदेवासुरा

यत्सत्त्वादमृषैव भाति सकलं रज्जौ यथाहेर्भ्रमः ।


यत्पादप्लवमेकमेव हि भवाम्भोधेस्तितीर्षावतां

वन्देऽहं तमशेषकारणपरं रामाख्यमीशं हरिम् ॥ ६ ॥


नानापुराणनिगमागमसम्मतं यद्

रामायणे निगदितं क्वचिदन्यतोऽपि ।


स्वान्तःसुखाय तुलसी रघुनाथगाथा

भाषानिबन्धमतिमंजुलमातनोति ॥ ७ ॥


📚📡श्री रामचरितमानस के प्रारंभिक सात श्लोकों का महत्व और विश्लेषण :

श्री रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने सात काण्ड लिखें हैं। काण्ड का अर्थ है- सोपान/भाग । सबसे पहले बालकाण्ड के प्रारंभ में पूज्यपाद गोस्वामी जी ने सात श्लोकों की रचना की है। महापुरुषों का चिंतन है कि सात ही श्लोक क्यों लिखे गए? 

क्योंकि सात काण्ड है इसलिए गोस्वामी जी ने एक-एक काण्ड का स्मरण करके एक-एक श्लोक की रचना की है।


1. प्रथम श्लोक: गणपति और सरस्वती की वंदना :

* प्रथम श्लोक में गोस्वामी जी ने एक ही साथ गणपति जी और सरस्वती मैया दोनो को वंदन किया है।

 कारण: गणपति विघ्नहर्ता और सरस्वती ज्ञान की देवी हैं, जो रचना के प्रारंभ में शुभता और बुद्धि प्रदान करते हैं।


2. द्वितीय श्लोक: शंकर-पार्वती की वंदना :

* दूसरे श्लोक में तुलसीदास जी ने भगवान शंकर और माता पार्वती की साथ में वंदना की है । 

शंकर-पार्वती जी की वंदना क्यों की गई ? क्योंकि श्री रामचरितमानस की रचना भगवान शंकर ने की है । तुलसीदास जी कहते हैं-


"रचि महेश निज मानस राखा ।पाई सुसमय शिवासन भाखा ।।"

अर्थात भगवान शिव ने इस मानस की रचना की और रचना करके अपने मानस अर्थात मन में रख लिया और यह भगवान राम का चरित्र जो शिव जी ने अपने मन में रखा वह बाहर कैसे निकाला ? 

माता पार्वती के कारण; पूरे जगत का कल्याण करने के लिए माता पार्वती ने कृपा की सब जीवों पर और भगवान शंकर से प्रार्थना करके इस कथा रूपी गंगा को प्रवाहित करवाया।

 इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो भगवान शंकर इस कथा के आचार्य हैं इसलिए गोस्वामी जी ने माता पार्वती और शिवजी की वंदना की।


3. तृतीय श्लोक: शिव का जगद्गुरु स्वरूप :

* तीसरे श्लोक में गोस्वामी जी ने भगवान शिव के जगद्गुरु स्वरूप में वंदना की है।


4. चतुर्थ श्लोक: वाल्मीकि और हनुमान की वंदना :

* चौथे श्लोक में गोस्वामी जी ने ऋषि वाल्मीकि जी और हनुमान जी की वंदना की है ।

कारण: वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना की, और हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं, जो कथा के प्रसार में महत्वपूर्ण हैं।


5. पंचम श्लोक: सीता माता की वंदना :

* पांचवें श्लोक में  गोस्वामी जी ने जगजननी सीता मैया की वंदना की है ।

कारण: सीता रामकथा की केंद्रबिंदु और शक्ति का प्रतीक हैं।


6. षष्ठम श्लोक: श्रीराम की वंदना :

* छठे श्लोक में गोस्वामी जी ने श्रीराम जी की वंदना की है।

कारण: श्रीराम जी इस कथा के नायक और समस्त चरित्र के आधार हैं।


7. सप्तम श्लोक: ग्रंथ रचना की घोषणा: 

* सातवें श्लोक में गोस्वामी जी इस बात की घोषणा करते हैं कि मैंने कैसे इस ग्रंथ की रचना की ? 18 पुराण, 4 वेद और 6 शास्त्र और इनके अलावा संसार में जितनी रामायण है -

100 करोड़ से ऊपर रामायण हैं और जितने ग्रंथ (रामायण)  मुझे प्राप्त हुए हैं , उन सभी ग्रंथों को मैंने पढ़ा और पढ़ने के बाद उन सब के सारांश को निचोड़ कर, मैंने श्री रामचरितमानस की रचना की है। 


(यह मत समझिएगा कि रामकथा सिर्फ रामचरितमानस में ही लिखी गयी है। श्रीमद् वाल्मीकि रामायण में लिखी गई है,अध्यात्म रामायण में लिखी गयी है, आनंद रामायण में लिखी गई है,कंभ रामायण में लिखी गयी है )


तुलसीदास जी कहते हैं-"रामायण सतकोटि अपारा"


महत्व : इस का अर्थ है कि हम सभी यदि केवल रामचरितमानस को पढ़ने का स्वभाव बना लें तो सभी ग्रंथों के पढ़ने का फल हमें स्वतः प्राप्त हो जाएगा । इसमें कोई संशय नहीं है।


सर्वसमावेशी वंदना :

गोस्वामी जी ने ब्राह्मण, संत और यहाँ तक कि दुष्टों की भी वंदना की।
कारण: भक्त के चित्त में सबके प्रति समान भाव होता है।

उद्धरण: “सीय राममय सब जग जानी। करहुँ प्रणाम जोरि जुग पानी।।”
अर्थ: समस्त विश्व को राममय देखकर सभी को प्रणाम किया जाता है।

 कथा का तीर्थराज प्रयाग से संबंध :

सबकी वंदना करने के बाद तुलसीदास जी कथा को तीर्थराज प्रयाग के दूसरे घाट पर ले जाते हैं....

प्रतीकात्मकता: प्रयाग आध्यात्मिक संगम का प्रतीक है, जहाँ कथा का प्रवाह और गहरा होता है।


आगे की कथा अगले पृष्ठ पर ......



📖 पिछला भाग पढ़ने के लिए क्लिक करें श्रीरामचरितमानस ग्रंथ का परिचय एवं महिमा

➡️ अगला भाग पढ़ने के लिए क्लिक करें
📖 याज्ञवल्क्य-भारद्वाज संवाद: राम कौन हैं?

🔹 पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

📖 कृपया अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट पेज पर ही कमेंट के रूप में साझा करें 🙏

💬 आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

📤 कमेंट करें | साझा करें।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीरामचरितमानस ग्रंथ का परिचय एवं महिमा

याज्ञवल्क्य- भारद्वाज ऋषि - संवाद (भाग 4)सती का मोह- भाग 3

शिव-पार्वती संवाद कथा (भाग-13): रामजी के अवतार का पहला कारण — जय-विजय का श्राप और पुनर्जन्म