शिव-पार्वती संवाद कथा (भाग 40): सखी द्वारा श्रीराम-लक्ष्मण का प्रथम दर्शन और पुष्पवाटिका-निरीक्षण

Image
सखी द्वारा श्रीराम-लक्ष्मण का प्रथम दर्शन और पुष्पवाटिका-निरीक्षण प्रस्तावना: रामजन्म के अलौकिक कारण 🌟✨ (आप सभी ने इसके पहले के पृष्ठों पर भगवान रामजन्म के 5 कारण पढ़े ,जो शिवजी ने माता पार्वती को सुनाए। इन्हीं कारणों के परिणाम स्वरुप भगवान श्री राम ने अयोध्या में अवतार लिया ।) 📚 पूर्व कथाओं की झलक (पिछले भाग की लिंक) 👉 भाग 13 पढ़ें : राम अवतार का प्रथम कारण (जय-विजय का श्राप) 👉 भाग 14 पढ़ें : राम अवतार का दूसरा कारण (वृंदा का श्राप) 👉 भाग 15 पढ़ें : राम अवतार का तीसरा कारण (नारद अभिमान) 👉 भाग 24 पढ़ें : राम अवतार का चौथा कारण (मनु-शतरूपा तप)  👉 भाग 29 पढ़ें : राम अवतार का पाँचवाँ कारण (प्रतापभानु कथा) ⭐ अहल्या उद्धार के बाद श्रीराम का महाराज जनक की नगरी मिथिला में प्रवेश 🚶‍♂️ गोस्वामी जी लिखते हैं— चले राम लछिमन मुनि संगा । गए जहाँ जग पावनि गंगा ॥ गाधिसूनु सब कथा सुनाई । जेहि प्रकार सुरसरि महि आई ॥  (भगवान ने माता अहल्या जी को मोक्ष दिया और लक्ष्मणजी एवं मुनि विश्वामित्रजी के साथ आगे बढ़े। । वे वहाँ पहुँचे, जहाँ जगत को प...

बालकाण्ड

 बालकाण्ड :प्रथम सोपान 


भगवान श्रीराम का बालरूप चित्र — बालकाण्ड कथा के लिए



⭐ बालकाण्ड परिचय


बालकाण्ड, रामचरितमानस का प्रथम और अत्यंत महत्वपूर्ण कांड है।

इसमें शामिल प्रमुख दिव्य प्रसंग —

• श्री नाम वंदना
• याज्ञवल्क्य–भारद्वाज संवाद
 • सती का मोह
• शिव–पार्वती-विवाह
• शिव–पार्वती संवाद
• राक्षसों के विनाश हेतु रामावतार के कारण
• भगवान श्रीराम का अवतार
• भगवान श्रीराम की बाल-लीलाएँ
• विश्वामित्र का आगमन
• अहल्या-उद्धार
• शिव-धनुष-भंजन
• राम–सीता-विवाह

गोसाईं तुलसीदास जी ने इस काण्ड में भगवान श्रीराम के बालरूप, उनकी दिव्य लीलाओं और धर्म की स्थापना के उद्देश्य का अद्भुत वर्णन किया है।


इस पृष्ठ पर बालकाण्ड के सभी अध्यायों की सूची दी गई है, ताकि आप किसी भी कथा को एक क्लिक में पढ़ सकें।



📚 बालकाण्ड अध्याय सूची


Comments

Popular posts from this blog

श्रीरामचरितमानस ग्रंथ का परिचय एवं महिमा

याज्ञवल्क्य- भारद्वाज ऋषि - संवाद (भाग 4)सती का मोह- भाग 3

याज्ञवल्क्य- भारद्वाज ऋषि - संवाद (भाग 2)सती का मोह- भाग 1