शिव-पार्वती संवाद कथा (भाग 40): सखी द्वारा श्रीराम-लक्ष्मण का प्रथम दर्शन और पुष्पवाटिका-निरीक्षण

Image
सखी द्वारा श्रीराम-लक्ष्मण का प्रथम दर्शन और पुष्पवाटिका-निरीक्षण प्रस्तावना: रामजन्म के अलौकिक कारण 🌟✨ (आप सभी ने इसके पहले के पृष्ठों पर भगवान रामजन्म के 5 कारण पढ़े ,जो शिवजी ने माता पार्वती को सुनाए। इन्हीं कारणों के परिणाम स्वरुप भगवान श्री राम ने अयोध्या में अवतार लिया ।) 📚 पूर्व कथाओं की झलक (पिछले भाग की लिंक) 👉 भाग 13 पढ़ें : राम अवतार का प्रथम कारण (जय-विजय का श्राप) 👉 भाग 14 पढ़ें : राम अवतार का दूसरा कारण (वृंदा का श्राप) 👉 भाग 15 पढ़ें : राम अवतार का तीसरा कारण (नारद अभिमान) 👉 भाग 24 पढ़ें : राम अवतार का चौथा कारण (मनु-शतरूपा तप)  👉 भाग 29 पढ़ें : राम अवतार का पाँचवाँ कारण (प्रतापभानु कथा) ⭐ अहल्या उद्धार के बाद श्रीराम का महाराज जनक की नगरी मिथिला में प्रवेश 🚶‍♂️ गोस्वामी जी लिखते हैं— चले राम लछिमन मुनि संगा । गए जहाँ जग पावनि गंगा ॥ गाधिसूनु सब कथा सुनाई । जेहि प्रकार सुरसरि महि आई ॥  (भगवान ने माता अहल्या जी को मोक्ष दिया और लक्ष्मणजी एवं मुनि विश्वामित्रजी के साथ आगे बढ़े। । वे वहाँ पहुँचे, जहाँ जगत को प...

शिव-पार्वती- संवाद – भाग -1

 शिव-पार्वती- संवाद – भाग -1

शिव-पार्वती पर्वत पर – सती भगवान शिव के सामने बैठीं, शिव ध्यान में लीन

🔸 शिवजी की समाधि से जागृति :

सती मैया के झूठ बोलने से शिवजी को आघात लगा और उन्होंने मन में ही सती को त्यागने संकल्प ले लिया । बाबा ने अपने संकल्प को सती मैया को नहीं बताया और कैलाश पर्वत पर जाकर बाबा सीधे समाधि में प्रवेश कर गए।  

गोस्वामी जी लिखते हैं –

बीते संवत सहस सतासी ।तजि समाधि संभु अबिनासी।।

राम नाम शिव सुमिरन लागे ।जानेहु सती जगत पति जागे।।


87000 वर्ष समाधि में रहने के पश्चात भगवान शिव ने नेत्र खोले और मुख से 'राम' नाम शब्द का उच्चारण किया । सती मैया के कान में 'राम- राम' शब्द सुनाई दिया, माता जान गई कि भगवान शंकर समाधि से वापस आए हैं।


🔸 सती का स्वागत और संकेत :


जाइ शंभु पद बंदन कीन्हा । सनमुख संकर आसन दीन्हा।।


सती मैया दौड़कर गई और जाकर शिवजी चरणों में प्रणाम किया । शिवजी ने अपने सामने मैया को आसन दिया है।

(यहाँ यह बात स्पष्ट की जा रही है कि अर्धांगिनी का स्थान सदैव पति के बायीं ओर होता है । किंतु पूजन करते समय अर्धांगिनी को सदैव पति के दायीं ओर रहना चाहिए)


किन्तु भगवान शंकर ने आज सती को अपने बायीं ओर नहीं बिठाया । क्योंकि सती मैया बाबा के बायीं ओर बैठने का अपना अधिकार खो चुकी हैं । इसलिए बाबा ने अपने सामने बिठाया है।


🔸 रामकथा का प्रारंभ :


लगे कहन हरि कथा रसाला । दक्ष प्रदेश भए तेहि काला।।


सती मैया को अपने सामने बिठाकर शिवजी मैया को रामकथा सुनाने लगे।

उसी समय दक्ष के प्रदेश/ दक्ष के राज्य में कुछ घटनाएँ घट रही थीं।


🔸 दक्ष को अधिकार और अभिमान :


देखा विधि विचार सब लायक ।दक्षहि कीन्ह प्रजापति नायक।।

बड़ अधिकार दक्ष जब पावा। अति अभिमान ह्रदय तब आवा।।

नहिं कोउ अस जन मा जग माही।प्रभुता पाइ जाइ मद जाही।।


उसी समय एक घटना घटी । सती मैया के पिता का नाम है,  महाराज दक्षब्रह्माजी ने दक्ष को सभी प्रजापतियों का राजा बना दिया और जैसे ही दक्ष को बड़ा अधिकार प्राप्त हुआ , उन्हें अभिमान हो गया।


🔸 दक्ष का शंकर-विरोध :


दक्ष अपने जामाता (दामाद) भगवान शंकर को ही अपना शत्रु मानते थे। 

क्यों शत्रु मानते थे?  कारण है –

एक बार ब्रह्मा जी के यहाँ सभा में सभी देवतागण उपस्थित हुए। राजा दक्ष को देखकर सभी देवगण खड़े हुए और उनका सम्मान किया।

किंतु ब्रह्मा, विष्णु, महेश – ये तीनों देव नहीं खड़े हुए।


दक्ष समझे कि ब्रह्मा और विष्णु तो ठीक है, लेकिन शिव तो मेरे दामाद हैं और मैं इनका ससुर हूँशिव को तो मेरे सम्मान में खड़ा होना चाहिए था ।

किंतु शंकर ने मेरा अपमान किया है।


🔸 अपमान का बदला – यज्ञ की योजना :


जैसे ही दक्ष को अधिकार मिला, भगवान शंकर को अपमानित करने के लिए दक्ष ने एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया।


शेष अगले पृष्ठ पर....


← पिछला भाग पढ़ें : सती का मोह – भाग 3

👉 🔗 अगला भाग पढ़ें – शिव-पार्वती-संवाद – भाग 2

🔹 पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

📖 कृपया अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट पेज पर ही कमेंट के रूप में साझा करें 🙏

💬 आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

📤 कमेंट करें | साझा करें।

Comments

  1. हर हर महादेव🙏

    ReplyDelete
  2. Jai Shree Ram 🙏

    ReplyDelete
  3. जय सियाराम 🙏जय बजरंगबली की 🙏 हर-हर महादेव 🙏

    ReplyDelete
  4. Jai jai shree ram

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीरामचरितमानस ग्रंथ का परिचय एवं महिमा

याज्ञवल्क्य- भारद्वाज ऋषि - संवाद (भाग 4)सती का मोह- भाग 3

याज्ञवल्क्य- भारद्वाज ऋषि - संवाद (भाग 2)सती का मोह- भाग 1