शिव-पार्वती संवाद कथा (भाग 40): सखी द्वारा श्रीराम-लक्ष्मण का प्रथम दर्शन और पुष्पवाटिका-निरीक्षण
पार्वती जी ने कहा —
"नाथ! मेरा यह भ्रम तो समाप्त हो गया है कि राम जी एक ही हैं, लेकिन मेरा दूसरा प्रश्न भी है —
"राम जी सदैव मनुष्य रूप में ही क्यों अवतार लेते हैं ?"
तुलसीदास जी लिखते हैं —
जब जब होई धरम कै हानी। बाढ़हिं असुर अधम अभिमानी॥
करहिं अनीति जाइ नहिं बरनी। सीदहिं बिप्र धेनु सुर धरनी॥
तब तब प्रभु धरि बिबिध सरीरा। हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा॥
शंकर भगवान ने कारण बताया —
जैसा कुछ मेरी समझ में आता है, हे सुमुखि! वही कारण मैं आपको सुनाता हूँ।
"देवी ! जब-जब धर्म का ह्रास होता है और नीच अभिमानी राक्षस बढ़ जाते हैं। जब धरती पर असुर ,अधम, अत्याचारी बढ़ जाते हैं । अर्थात धर्म को मानने वाले कम और अधर्म को मानने वालों की संख्या बढ़ जाती है।
गौ माता पर , ब्राह्मण पर ,संत पर और धरती पर जब अत्याचार होता है, तब भगवान विविध रूपों में अवतार लेते हैं और सज्जनों की पीड़ा हरते हैं।
विशेष —
यहाँ ध्यान दीजिएगा कि प्रभु के दशावतार उनके अंश-रूप में होते हैं । यहाँ भगवान ने विविध रूपों में अवतार लिए हैं ; केवल मनुष्य रूप में ही नहीं । भगवान ने 5 रूपों में अवतार लिया है । माता पार्वती के पूछने पर शिवजी ने केवल राम जी के अवतार के बारे में ही विस्तारपूर्वक बताया है । )
पहला अवतार है — अंशावतार
भगवान अंश से आते हैं । भगवान का थोड़ा अंश होता है। इस अंशावतार मे वराह भगवान, हयग्रीव भगवान ,कच्छप भगवान, मत्स्य भगवान ने अवतार लिया।
दूसरा अवतार है — आवेशावतार ।
जिसमें भगवान बुद्ध ,भगवान परशुराम ने अवतार लिया।
तीसरा अवतार है — विशिष्ट अवतार ।
भगवान नृसिंह ने अवतार लिया ।
चौथा अवतार है — पूर्ण अवतार ।
जिसमें पहला पूर्ण अवतार त्रेतायुग में श्री राम जी ने और दूसरा पूर्ण अवतार द्वापर में श्री कृष्ण जी ने अवतार लिया है। तीसरा पूर्ण अवतार (कलियुग के चौथे चरण में होगा 'भगवान कल्की' के रूप में)।
पाँचवा अवतार है — महापुरुष अवतार ।
पृथ्वी पर जितने महापुरुष हुए हैं उनमें भी भगवान का अंश होता है, जो पृथ्वी पर आकर भगवान का और धर्म का प्रचार करते हैं।
भगवान शंकर ने श्री राम जी के अवतार के अनेक कारणों में से पाँच कारण सुनाए हैं, जिनके बारे में विस्तृत जानकारी —
शेष अगले पृष्ठ पर.....
पिछला भाग 11 पढ़ने के लिए क्लिक करें
```0🔹 पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
📖 कृपया अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट पेज पर ही कमेंट के रूप में साझा करें 🙏
💬 आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📤 कमेंट करें | साझा करें।
Jai shree Ram
ReplyDeleteJai shree Ram
ReplyDeleteJay shri ram
ReplyDeleteJAY Siyaram
ReplyDeleteHar Har Mahadev
Jay shree Ram 🙏
ReplyDeleteJai Shree Ram 🙏
ReplyDelete🙏
ReplyDelete