शिव-पार्वती संवाद कथा (भाग 40): सखी द्वारा श्रीराम-लक्ष्मण का प्रथम दर्शन और पुष्पवाटिका-निरीक्षण

Image
सखी द्वारा श्रीराम-लक्ष्मण का प्रथम दर्शन और पुष्पवाटिका-निरीक्षण प्रस्तावना: रामजन्म के अलौकिक कारण 🌟✨ (आप सभी ने इसके पहले के पृष्ठों पर भगवान रामजन्म के 5 कारण पढ़े ,जो शिवजी ने माता पार्वती को सुनाए। इन्हीं कारणों के परिणाम स्वरुप भगवान श्री राम ने अयोध्या में अवतार लिया ।) 📚 पूर्व कथाओं की झलक (पिछले भाग की लिंक) 👉 भाग 13 पढ़ें : राम अवतार का प्रथम कारण (जय-विजय का श्राप) 👉 भाग 14 पढ़ें : राम अवतार का दूसरा कारण (वृंदा का श्राप) 👉 भाग 15 पढ़ें : राम अवतार का तीसरा कारण (नारद अभिमान) 👉 भाग 24 पढ़ें : राम अवतार का चौथा कारण (मनु-शतरूपा तप)  👉 भाग 29 पढ़ें : राम अवतार का पाँचवाँ कारण (प्रतापभानु कथा) ⭐ अहल्या उद्धार के बाद श्रीराम का महाराज जनक की नगरी मिथिला में प्रवेश 🚶‍♂️ गोस्वामी जी लिखते हैं— चले राम लछिमन मुनि संगा । गए जहाँ जग पावनि गंगा ॥ गाधिसूनु सब कथा सुनाई । जेहि प्रकार सुरसरि महि आई ॥  (भगवान ने माता अहल्या जी को मोक्ष दिया और लक्ष्मणजी एवं मुनि विश्वामित्रजी के साथ आगे बढ़े। । वे वहाँ पहुँचे, जहाँ जगत को प...

शिव-पार्वती विवाह - भाग-6: शिवजी का अनोखा दूल्हा स्वरूप

शिवजी का अनोखा दूल्हा स्वरूप :


शिवजी की बारात हेतु दूल्हा स्वरूप में सज्जित रूप — हाथ में त्रिशूल, शरीर पर विभूति, गले में नागों की माला, गणों द्वारा श्रृंगार।


(आइये, हम सब मानसिक रूप से बाबा के मंगल विवाह का आनंद लेते हैं )


✨ स्वर्गलोक में उत्सव :


गोस्वामी जी लिखते हैं —

"लगे सँवारन सकल सुर, वाहन विविध विमान।

होइ सगुन मंगल सुभग, करहि अपछरा गान।।"


शिव-विवाह की तैयारी के लिए स्वर्गलोक में उल्लास छा गया।

देवगण अपने-अपने विमान और वाहनों को सजाने में लग गए,स्वर्गलोक मे अप्सराएँ मंगलगान और नृत्य कर रही हैं।

चारों ओर आनंदमय वातावरण बन गया।


👑 शिव जी का दूल्हा स्वरूप :


उधर कैलाश पर शिवजी शांत मुद्रा में एक शिला पर विराजमान हैं।

उनकी बारात की तैयारी हो रही है, लेकिन उन्हें दूल्हा स्वरूप में सजाने के लिए कोई नहीं आया।

ऐसे में उनके अपने भक्तगण जुट गए उन्हें सजाने में।


🕉️ गणों द्वारा बाबा का विशेष श्रृंगार :


जब देवलोक से बाबा को दूल्हा स्वरूप में तैयार करने के लिए कोई नहीं आया। तब बाबा के गणो ने मिलकर बाबा का शृंगार करना प्रारंभ किया।


गोस्वामी जी लिखते हैं —

"शिवहि शंभुगण करहि सिंगारा। जटा मुकुट अहि मौर सँवारा।।

कुंडल कंकन पहिरे ब्याला । तन विभूति पट केहरि छाला।।

ससि ललाट सुंदर सिर गंगा। नयन तीनि उपबीत भुजंगा॥

गरल कंठ उर नर सिर माला। असिव बेष सिवधाम कृपाला॥

कर त्रिशूल और डमरू बिराजा। चले बसह चढ़ि बाजहि बाजा।।"


बाबा एक शिला पर बैठे हैं और गणों ने सबसे पहले उनकी जटाओं से श्रृंगार करना प्रारंभ किया—

बाबा की जटाएं कामदहन के समय बिखर गई थी, तो सबसे पहले गणों ने उन जटाओं को समेट कर एक मुकुट-सा बना दिया और उन जटाओं पर सर्पों का मौर बनाकर बाबा को पहनाया गया ।

 कानों में सर्पों के कुंडल, हाथों में सर्पों के कंगन और बाजूबंद पहना दिए गए।

 वासुकी नामक सर्प का यज्ञोपवीत पहनाया गया । इस प्रकार बाबा को सिर से लेकर पाँव तक साँपों के ही आभूषण पहनाकर उन्हें सजाया गया । 

शरीर पर शमशान की राख लगाई गई और गले में मुंडो की माला पहनाई गई । 

वस्त्र के रूप में शिवजी को कमर में बाघम्बर पहना दिया गया। 


🔱 शिव जी की अलौकिक वेशभूषा :


शिव जी के शरीर पर विभूति, गले में मुंडमाल, कमर में बाघम्बर

ललाट पर चंद्रमा, जटाओं में गंगा, तीन नेत्र और हाथों में त्रिशूलडमरू

बाबा स्वयं प्रसन्न हो रहे हैं, सोच रहे हैं कि

 "मेरे गण मेरा इतना सुंदर शृंगार कर रहे हैं!" 

ऐसा अलौकिक रूप देखकर त्रैलोक आश्चर्यचकित हो गए।


🚩 बारात के लिए शिव जी की तैयारियाँ :


कर त्रिशूल और डमरू बिराजा। चले बसह चढ़ि बाजहि बाजा।।

शिव जी नंदी पर सवार हुए।

बाबा अपने वाहन नंदी के साथ हाथ में त्रिशूल और डमरू लेकर तैयार हैं, वर के रूप में।

यह थी त्रिलोक की सबसे विचित्र लेकिन सबसे शुभ और पवित्र बारात


शेष अगले पृष्ठ पर....



🔹 पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

📖 कृपया अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट पेज पर ही कमेंट के रूप में साझा करें 🙏

💬 आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

📤 कमेंट करें | साझा करें।

Comments

  1. जय सियाराम 🙏🌹
    जय हनुमान 🙏🌹
    हर-हर महादेव 🙏🌹

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीरामचरितमानस ग्रंथ का परिचय एवं महिमा

याज्ञवल्क्य- भारद्वाज ऋषि - संवाद (भाग 4)सती का मोह- भाग 3

याज्ञवल्क्य- भारद्वाज ऋषि - संवाद (भाग 2)सती का मोह- भाग 1